हवा से पानी बनाने वाला राेबाेट :इलु’

    01-Oct-2021
Total Views |
 
 

IILu_1  H x W:  
 
रिमाेट कंट्राेल से चलने वाला यह राेबाेट ‘इलु’ रेगिस्तानी इलाके में हवा से पानी बनाने के साथ-साथ साैर ऊर्जा से भी चलता है. इस राेबाेट काे मिस्र के 27 वर्षीय माैसम विज्ञानी महमूद एल. काेमी द्वारा बनाया गया. उनका मानना है कि वह मंगल ग्रह पर भी हवा से पानी बना सकते हैं.