क्रूड पाम ऑयल, साेयाबीन व सनफ्लावर पर इंपाेर्ट ड्यूटी 6 महीने हेतु खत्म

14 Oct 2021 15:56:42
 
 
तेल सस्ता करने केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 31 मार्च तक नहीं लगेगा आयात शुल्क
 

oil_1  H x W: 0 
 
खाने के तेलाें के दाम में कमी लाने के लिए सरकार ने त्याैहाराें से पहले बड़ा ऐलान किया है. उसने क्रूड पाम ऑयल, साेयाबीन और सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाला आयात शुल्क छह महीने के लिए खत्म कर दिया है. क्रूड पाम ऑयल का एग्री सेस भी 20% से घटाकर 7.5%, जबकि क्रूड साेया और सनफ्लावर का सेस 5% कर दिया है.सेंट्रल ब्यूराे ऑफ इनडायरेक्ट एंड कस्टम्स ने कहा कि, अगले साल 31 मार्च तक इन पर इंपाेर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी. उसने कहा है कि, लेकिन रिफाइंड साेया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर आयात शुल्क लगता रहेगा.
 
सूत्राें का कहना है कि, नवंबर में तिलहन की नई फसल आने से पहले तेलाें के आयात पर लगने वाले सेस में दाे बार और कटाैती हाे सकती है.बाजार में तेलाें की माैजूदा कीमत और आपूर्तिे के ट्रेंड काे देखते हुए इसकी गुंजाइश बनाई है.कुल 12.62 लाख टन पाम ऑयल का रिकाॅर्ड आयात हुआ सितंबर में कुल 12.62 लाख टन पाम ऑयल का आयात हुआ. यह 1996 में इसका आयात शुरू हाेने से अब तक किसी एक महीने में सबसे ज्यादा है.विदेश से मंगाए जाने वाले खाद्य तेलाें में सबसे ज्यादा मात्रा इसी की हाेती है.
Powered By Sangraha 9.0