पाकिस्तान विश्व कप में पहली बार भारत काे हरा देगा : बाबर आजम ने किया दावा

    15-Oct-2021
Total Views |
 
 
 
T-20_1  H x W:
 
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पिछले कुछ वर्षाें से निरंतर खेलने के अनुभव के चलते उनकी टीम भारत काे टी-20 विश्व कप में हरा सकती है. भारत और पाकिस्तान अपने विश्व कप की शुरुआत एक दूसरे से 24 अक्टूबर काे दुबई में भिड़कर करेंगे. इस वेन्यू पर पाकिस्तान अब तक अविजित है और अपने छह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकबले जीते हैं. आजम ने आईसीसी मीडिया से बात करते हुए कहा, हम पिछले तीन-चार वर्षाें से लगातार यूएई में खेल रहे हैं और वहां कि परिस्थितियाें से परिचित हैं. हमें पिचाें का मिजाज मालूम है और बताैर बल्लेबाज हम वहां खेलना जानते हैं.
 
वैसे ताे उस दिन बेहतर क्रिकेट खेलने वाली टीम ही जीतेगी लेकिन मुझे भराेसा है कि हम यह मैच जीतेंगे. 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकवादी हमले के बाद कई वर्षाें तक पाकिस्तान ने अपने हाेम मैच यूएई में ही खेले हैं. वैसे विश्व कप इतिहास में भारत आज तक पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है, चाहे वाे 50 ओवर के विश्व कप में हाे या टी-20 प्रारूप. लेकिन अपने पहले ही टी-20 विश्व कप में कप्तान नियुक्त किए गए आजम ने कहा, हम पहले मैच के महत्व और दबाव काे पहचानते हैं.बताैर टीम हम काफी दृढ़ विश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में प्रवेश कर रहे हैं. हमें अतीत से नहीं भविष्य से लेना-देना है. हम उस दिन अच्छी क्रिकेट खेलने की तैयारी कर रहे हैं.