सेन्ट्रल बैंक एक हजार पास बुक प्रिंटिंग मशीनें लगाएगा

    15-Oct-2021
Total Views |
 
 
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव पुरी ने मुंबई मुख्य कार्यालय में किया उद्घाटन
 

central bank_1   
 
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव पुरी ने बैंक के मुंबई मुख्य कार्यालय में पास बुक प्रिंटिंग किऑस्क का उदघाटन किया. आने वाले दिनाें में बैंक ने ऐसी एक हजार मशीनाें काे लगाने की याेजना बनाई है.इस अवसर पर बैंक के जनरल मैनेजर (ट्रांसेक्शन बैंकिंग) माेहित काेडनानी, जनरल मैनेजर (एफआई) संदीप गुलाटी, मुंबई महानगर आंचलिक कार्यालय के फील्ड जनरल मैनेजर राजेश कुमार व बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व ग्राहक उपस्थित थे.इसके साथ ही स्वतंत्रता के 75 वर्ष यानी आजादी के अमृत महाेत्सव कार्यक्रम के अवसर पर कार रैली का आयाेजन किया गया था.
 
जनरल मैनेजर (मार्केटिंग / सीसीडी) वास्ती वेंकटेश, फील्ड जनरल मैनेजर राजेश कुमार व मुख्य मार्केटिंग अधिकारी एस एच अय्यूबी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली काे रवाना किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी उपस्थित थे.फाेर्ट इलाके से विभिन्न रास्ताें से हाेकर लगभग 40 किलाेमीटर की दूरी तय करन के बाद यह रैली कार रैली विले पार्ले में समाप्त हुई. रैली आजादी के अमृत महाेत्सव की थीम पर नागरिकाें काे विवरण पत्र और मास्क वितरित किए गए.