फेसबुक पर पत्रकाराें, नेताओं और सेलिब्रिटी का मजाक उड़ाना पड़ेगा महंगा

    15-Oct-2021
Total Views |
 
 
 
 
msg_1  H x W: 0
 
 
फेसबुक अब सेक्शुअल कंटेंट पाेस्ट करने वाले अकाउंट काे बैन करेगा. कंपनी ने अपनी पाॅलिसी में अपडेट किया है. इसके तहत यदि काेई यूजर पब्लिक फिगर जैसे सेलिब्रिटी, पाॅलिटीशियन, क्रिकेटर और पत्रकार काे टारगेट करता है ताे उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.इसमें यूजर की प्राेफाइल, पेज, ग्रुप या इवेंट काे हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा. अक्सर देखा जाता है कि साेशल मीडिया पर कई यूजर्स बाॅलीवुड स्टार, क्रिकेटर और पाॅलिटीशियन के मीम्स बनाकर शेयर कर देते हैं. अब इस तरह का मजाक उड़ाना लाेगाें पर भारी पड़ सकता है.
 
फेसबुक के ग्लाेबल सेफ्टी हेड एंटीगाेन डेविस ने एक ब्लाॅग पाेस्ट में बताया कि, लाेगाें की छवि खराब करने और ऑनलाइन उत्पीड़न करने वाले यूजर से सख्ती से निपटा जाएगा. कंपनी ने पाॅलिसी में बदलाव करके पब्लिक फिगर और इंडिविजुअल के बीच फर्क काे हाइलाइट किया है, ताकि अभिव्यक्ति की आजादी काे सही तरीके से लागू किया जा सके. फेसबुक का पाॅलिसी अपडेट उसकी पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हाैगेन के खुलासे के बाद आया है. हाैगेन के खुलासे काे टाइम मैगजीन ने भी पब्लिश किया था. इसमें बताया गया कि फेसबुक ने साेशल मीडिया पर गलत सूचनाओं और नफरत फैलाने वाली पाेस्ट के खिलाफ लड़ने वाली टीम के सभी मेंबर्स काे अलग-थलग कर दिया है. फेसबुक ने दिसंबर 2020 में इस टीम काे हटा दिया था.