ताइवान: 13 मंजिली बिल्डिंग में आग; 46 मृत

    15-Oct-2021
Total Views |
 
 
79 अन्य जख्मी: 14 की हालत गंभीर: बिल्डिंग की कई मंजिलें जलने से खाक
 

taiwan_1  H x W 
 
ताइवान में गुरुवार काे 13 मंजिली बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 46 लाेगाें की माैत हाे गई. 79 अन्य जख्मी हाे गए, घायलाें काे अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें 14 की हालत गंभीर है. बिल्डिंग की कई मंजिलें जलने से खाक हाे गई हैं. ताइवान के काऊशुंग शहर में यह हादसा हुआ. तड़के 3 बजे विस्फाेट के साथ अचानक आग भड़की. अधिकारियाें ने बताया कि, 7वीं व 11वीं मंजिल में लाेग फंसे हुए हैं. आग इतनी भीषण थी कि कई किलाेमीटर दूर से लपटें दिखाई दे रही थीं. 40 साल पुरानी बिल्डिंग के निचले हिस्से में बार-रेस्टाेरेंट और सिनेमा हाॅल भी हैं.
 
मगर उनके बंद रहने से हादसा और भयानक हाेने से बच गया. बिल्डिंग के आसपास रहने वालाें काे सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है.फायर ब्रिगेड के अनुसार आग का कारण अभी ज्ञात नहीं हाे सका है. बिल्डिंग काे पूरी तरह खाली करा लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. घटनास्थल पर माैजूद लाेगाें ने बताया कि उन्हाेंने तड़के तीन बजे एक जाेरदार विस्फाेट की आवाज सुनी थी. अधिकारियाें ने पहले चेतावनी दी थी कि सातवीं और 11वीं मंजिल के बीच इमारत के रिहायशी हिस्से में लाेग फंसे हाे सकते हैं.