महाराष्ट्र में 9 कराेड़ लाेगाें काे मिली वैक्सीन

    15-Oct-2021
Total Views |
 
 
 

vaccine_1  H x  
पाैने तीन कराेड़ लाेगाें काे लगे दाेनाें डाेज : देश में टीका लेने वालाें की यह सर्वाधिक संख्या राज्य में अब तक 9 कराेड़ लाेगाें काे काेराेना की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 2.76 लाेगाें काे वैक्सीन की दाेनाें डाेज दी जा चुकी हैं. यह संख्या देश में सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा राज्य में काेराेना वायरस पाॅजिटिविटी रेट इस हफ्ते कम रहा है, यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टाेपे ने बुधवार काे दी.स्वास्थ्य मंत्री टाेपे ने कहा कि बुधवार शाम तक महाराष्ट्र के 9 कराेड़ लाेगाें काे वैक्सीन दी जा चुकी थी, इसमें से 2.76 लाेगाें काे वैक्सीन की दाेनाें डाेज दी जा चुकी हैं. उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार टीकाकरण की गति काे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहाएक अच्छी खबर: आज शाम 5.30 बजे तक महाराष्ट्र की 9 कराेड़ से अधिक आबादी का टीकाकरण पूरा हाे चुका है. आज की तारीख तक महाराष्ट्र के 2.76 कराेड़ लाेगाें काे दाेनाें डाेज दी जा चुकी हैं, जाे कि किसी भी राज्य से ज्यादा है.
 
राज्य में बुधवार काे वैक्सीन की 676,223 डाेज दी गईंर्, इसके साथ जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में अब तक काेराेना की 90,030,923 डाेज दी जा चुकी हैं. वहीं राज्य की 27,612,674 आबादी काे वैक्सीन की दाेनाें डाेज दी जा चुकी हैं, जाे कि किसी भी राज्य में सबसे अधिक है. इसके अलावा राज्य में काेराेना वायरस पाॅजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
राज्य के आठ जिलाें का पाॅजिटिविटी रेट राज्य के औसत पाॅजिटिविटी रेट से अधिक है. राज्य का वर्तमान पाॅजिटिविटी रेट 2.49% है, जबकि इन आठ जिलाें में सिंधुदुर्ग का पाॅजिटिविटी रेट सबसे अधिक है. सिंधुदुर्ग में काेराेना का पाॅजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत है, जिसका मतलब है कि यहां काेराेना काबू में नहीं आ रहा है. हाई पाॅजिटिविटी रेट वाले जिलाें में सिंधुदुर्ग (6.93%), पुणे (3.69%), नासिक (3.40%), पालघर (3.20%), उस्मानाबाद (2.58%), अहमदनगर (2.46%), रत्नागिरी (2.34%) और सांगली (2.13%) शामिल ह