जन कल्याण योजनाओं का योग्य कार्यान्वयन करें

    18-Oct-2021
Total Views |

AJJET_1  H x W:
 
 
 
आंबेगांव पंचायत समिति की नई बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में अजीत पवार ने कहा

आंबेगांव, 17 अक्टूबर (आ.प्र.)


जन कल्याण की योजनाओं का योग्य कार्यान्वयन व लोगों की समस्याओं का निपटारा करने का काम आंबेगांव पंचायत समिति की नई अत्याधुनिक बिल्डिंग से हो, यह अपेक्षा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने व्यक्त की. घोड़ेगांव में सार्वजनिक सभागृह के लिए 10 करोड़ रुपए की निधि देने की घोषणा भी पवार ने की. आंबेगांव पंचायत समिति की नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में अजीत पवार बोल रहे थे.

इस मौके पर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, सांसद डॉ. अमोल कोल्हे, जिला परिषद की अध्यक्षा निर्मला पानसरे, विधायक अतुल बेनके, पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल आदि उपस्थित थे. अजीत पवार ने कहा कि इस नई बिल्डिंग से होने वाला हर फैसला आम नागरिक, किसान व मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाना चाहिए. इस मौके पर सांसद डॉ. अमोल कोल्हे, पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल व पंचायत समिति के अध्यक्ष संजय गवारी ने अपनी राय व्यक्त की. उपाध्यक्ष रणजित शिवतारे, किशोर दांगट, प्रांत अधिकारी सारंग कोड़ीलकर व ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर जालिंदर पठारे उपस्थित थे.