चिखली, निगड़ी व पिंपरी से बाइक्स चुरानेवाले गैंग का पर्दाफाश

    18-Oct-2021
Total Views |

PIMPRI_1  H x W
 
 

पुलिस द्वारा 61 गाड़ियां बरामद ः बाइक्स चुराकर खानदेश व मराठवाड़ा में बेचते थे आरोपी

चिखली, 17 अक्टूबर (आ.प्र.)


पिंपरी-चिंचवड़ शहर से चिखली, पिंपरी व निगड़ी इलाकों से बाइक्स चुराकर उनके डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट्स बनाकर खानदेश व मराठवाड़ा में बेचने वाले गिरोह का चिखली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे 19 लाख 22 हजार रुपए कीमत की 61 बाइक्स पुलिस ने जब्त की हैं.

यह गिरोह केवल मजे के लिए बाइक्स चुराकर बेचने का काम करता था. यह जांच में सामने आया है. गोविंद मूलचंद सोलंकी (उम्र-25 वर्ष, अजंठानगर, चिंचवड़, मूल निवासी छपरा, देवास, मध्यप्रदेश), संदेश उर्फ संजय अंकुश जाधव (उम्र-28 वर्ष, गोकुल हाउसिंग सोसायटी, मोरे बस्ती, चिखली), सहाम अब्दुल शेख (उम्र- 26 वर्ष, ताम्हणे बस्ती, चिखली), आदिनाथ अशोक राजभोज (उम्र-19 वर्ष, अजंठानगर, निगड़ी) के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पिछले 8-10 महीनों से पिंपरी-चिंचवड़ में बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. कई दिनों से पुलिस बाइक चोरों की तलाश कर रहे थे. चिखली में पैट्रोलिंग करते समय पुलिसकर्मी विश्‍वास नाणेकर व चंद्रशेखर चोरघे को जानकारी मिली कि आरोपी गोविंद सोलंकी व संदेश जाधव के पास चोरी की बुलेट है.

वे दोनों बाइक पर जॉगर्स पार्क स्पाइन रोड पर जा रहे हैं. बुलेट पर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने रोका. पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर गोविंद व संदेश को हिरासत में ले लिया. उनके पास बुलेट होने के बारे में पूछने पर आरोपियों ने पहले जानकारी देने से इन्कार किया. लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती से पेश आने पर आरोपी गोविंद व संदेश ने बताया कि उनके अन्य दो साथी सहाम व आदिनाथ के साथ मिलकर उन्होंने बुलेट चुरायी है.


आरोपियों ने यह भी बताया कि चारों ने मिलकर पिंपरी, चिखली व निगड़ी इलाके से बाइक की चोरी की, उनके डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट्स बनाकर खानदेश व मराठवाड़ा में बेचने के लिए भेज दिया. चिखली पुलिस ने लातूर, नांदेड़, परभणी, अहमदनगर, धुले, जलगांव सहित स्थानीय इलाकों से 19 लाख 22 हजार रुपए कीमत की 61 बाइक्स जब्त कीं. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने, पुलिस उपनिरीक्षक विवेक कुमटकर, सहायक फौजदार आनंद चव्हाण, पुलिसकर्मी चेतन सावंत, सुनील शिंदे, बाबा गर्जे, किसन वड़ेकर, चंद्रशेखर चोरघे, विश्‍वास नाणेकर, विपुल होले, गणेश टिलेकर, कबीर पिंजारी, नूतन कोंडे व संतोष सपकाल ने की.