स्वास्थ्य सेवा परीक्षा के हॉल टिकट में फिर गड़बड़ी

18 Oct 2021 09:53:11
 
EXAM_1  H x W:
 
 
बार-बार गलती से राज्य सरकार की भूमिका को लेकर उम्मीदवारों ने जताया संदेह

पुणे, 17 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


हॉल टिकट में गड़बड़ी के कारण एक महीने पहले स्वास्थ्य सेवा की लिखित परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. लेकिन एक महीने बाद भी नई तारीख को वही गडबड़ी सामने आने से उम्मीदवारों ने राज्य सरकार की भूमिका को लेकर संदेह जताया है. रविवार (24 अक्टूबर) को स्वास्थ्य सेवा ग्रुप सी की लिखित परीक्षा है. इसके लिए हॉल टिकट उम्मीदवारों को शुक्रवार से मिलने शुरू हो गए हैं.

इसमें अधिकांश लोगों को दो अलगअलग केंद्रो के हॉल टिकट और कुछ लोगों को एक ही दिन पर अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र दिए गए हैं. अहमदनगर के श्रीकांत ने बताया कि, वह अहमदनगर जिले में रहता है और परीक्षा केंद्र सातारा व सांगली में आया है. उसने पूछा कि, जब उसने खुद के जिले को प्राथमिकता दी थी,

तो परीक्षा केंद्र इतनी दूर कैसे आया? इस बारे में पूर्व आईएएस अधिकारी महेश झगड़े ने ट्वीटर पर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि, यह अगर ऐसा है तो प्रशासन को अपना बौद्धिक दिवालियापन जाहिर करना चाहिए. पूरे राज्य के छात्रों के हॉल टिकटों को लेकर कई मुश्‍किलें हैं और छात्र अब भर्ती को लेकर सरकार की विश्‍वसनीयता पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0