बुजुर्ग, दिव्यांग और काेविड संक्रमित घर से दे सकेंगे वाेट, पहली बार मिल रही सुविधा

    27-Oct-2021
Total Views |
 
 
 

post_1  H x W:  
अभी तक केवल पुलिसकर्मी, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी और सेना के अधिकारी व सिपाही ही पाेस्टल बैलेट का इस्तेमाल करते आए हैं.पहली बार यह सुविधा बुजुर्गाें, दिव्यांगाें और काेविड पाॅजिटिव के लिए शुरू हाेने जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयाेग बुजुर्गाें, दिव्यांगाें और काेविड पाॅजिटिव या काेविड संदिग्ध वाेटराें काे घर से वाेट देने की सुविधा देने जा रहा है.इसकी तैयारी तेज कर दी गई है. पहली बार विधानसभा चुनाव में यह सुविधा दी जाएगी.दरअसल, अभी तक केवल पुलिसकर्मी, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी और सेना के अधिकारी व सिपाही ही पाेस्टल बैलेट का इस्तेमाल करते आए हैं. पहली बार यह सुविधा बुजुर्गाें, दिव्यांगाें और काेविड पाॅजिटिव के लिए शुरू हाेने जा रही है. चुनाव आयाेग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
 
हालांकि, इन सभी में से अगर चाहेंगे ताे वह पाेलिंग बूथ पर जाकर भी वाेट डाल सकते हैं. केवल काेविड के मरीजाें या संदिग्धाें काे बूथ पर सबसे बाद में एंट दी जाएगी. उनके वाेट डालने के दाैरान काेविड से बचाव की सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके तहत हाे सकता है कि, ऐसे लाेगाें काे पीपीई किट पहनकर वाेट डालना पड़े.पाेस्टल बैलेट के लिए भरना हाेगा फार्म 12-डी चुनाव आयाेग के मुताबिक, घर बैठे वाेट डालने के लिए पात्र मतदाताओं काे पहले फाॅर्म 12-डी भरना हाेगा. इस फाॅर्म काे भरने के बाद निर्वाचन विभाग ऐसे आवेदकाें का वेरिफिकेशन कराएगा. वेरिफिकेशन के बाद उन्हें विभाग की ओर से घर पर ही पाेस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा.जिसे भरकर वह जमा करा सकेंगे.