बिबवेवाड़ी की एक पॉश सोसायटी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

10 Nov 2021 11:57:09
 
SEX_1  H x W: 0
 
 
दो दलाल गिरफ्तार : दो महिलाएं छुड़ाई गईं; पिटा के तहत मामला दर्ज
 
बिबवेवाड़ी, 9 नवंबर (आ.प्र.)
 
 
बिबवेवाड़ी परिसर में एक पॉश (हाई- फाई) सोसाइटी में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जांच दल के प्रभारी अधिकारी राजेश उसगांवकर को बिबवेवाड़ी में रासकर पैलेस की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 7 जिस्मफरोशी का धंधा चलाए जाने की जानकारी मिली. जानकारी के आधार फर्जी ग्राहक बनाकर उस फ्लैट पर भेजा और छापा मारा. छापा के दौरान वहां मौजूद दो महिलाओं को छुड़ाया गया और उनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराने के मामले में बिबवेवाड़ी में रहनेवाले महेंद्र ज्ञानाराम प्रजापति (उम्र 34, मूलत: पाली जिले के सोजत का रहनेवाला) और बिबवेवाड़ी, अप्पर इंदिरानगर के रहनेवाले पांडुरंग लक्ष्मण शिंदे (उम्र 46) को गिरफ्तार किया.
 
आरोपियों के खिलाफ पेटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. छापे के दौरान नकदी चार हजार रुपए, तीन मोबाइल और कंडोम के पैकेट बरामद किए गए. पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को हडपसर के रेस्क्यू फाउंडेशन मोहम्मदवाड़ी भेज दिया. पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील झावरे और पुलिस निरीक्षक अनीता हिवरकर के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश उसगांवकर, उपनिरीक्षक प्रिया राजगुरू, सहायक उपनिरीक्षक दीपक मते, पुलिस हवलदार श्रीकांत कुलकर्णी, सतीश मोरे, तानाजी सागर, महिला पुलिस सिपाही बागबान व परकाले शामिल थे.
Powered By Sangraha 9.0