सीएम खट्टर ने दिया 500 कराेड़ की परियाेजनाओं का ताेहफा

    10-Nov-2021
Total Views |
 
कहा- वाे दिन दूर नहीं जब हरियाणा राज्य देश के ढांचागत विकास में पहले स्थान पर हाेगा
 

hariyana_1  H x 
 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य में तेज गति से सड़क और रेलमार्गाें पर काम चल रहा है तथा वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा ढांचागत विकास में पहले स्थान पर हाेगा और इससे देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि परिवाराें की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हाेगी.खट्टर ने मंगलवार काे यहां 225 कराेड़ रुपये की लागत से निर्मित दाे सड़क परियाेजनाओं और कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज में 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बाेधन में कहा कि केंद्र सरकार से राज्य के लिये 1070 लम्बाई के 17 नेशनल हाइवे मंजूर कराए गये हैं. इनमें से 11 हाइवें पर काम हाे गया है तथा शेष पर काम चल रहा है. उन्हाेंने कहा कि राज्य में 950 कराेड़ रुपये की लागत से 12 नए बाईपास बनाए जा रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि करनाल में उन्हाेंने साेमवार काे 284 कराेड़ रुपये की नाै परियाेजनाएं और मंगलवार काे 225 कराेड़ की तीन परियाेजनाओं समेत गत दाे दिनाें में करीब 500 कराेड़ रुपये की परियाेजनाओं का उद्घाटन किया है.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल-इंद्रीलाडवा और करनाल-कैथल राेड के फाेर लेन हाेने से यात्रा सुगम हाेगी और इससे हादसे भी कम हाेंगे. उन्हाेंने करनाल की जनता काे आश्वासन दिया कि आने वाले दिनाें में करनाल से निकलने वाले सभी सात रास्ते फाेरलेन किए जाएंगे.अभी तक चार रास्ते पूरे हाे चुके हैं शेष तीन रास्ते भी जल्द फाेरलेन किये जाएंगे.इसके अलावा तीन से ज्यादा गांव वाली सड़क काे 12 फुट से 18 फुट किया जाएगा.पांच करम के रास्ते मार्किटिंग बाेर्ड या लाेक निर्माण विभाग के माध्यम से बनाये जा रहे हैं. अभी 346 रास्ताें पर काम चल रहा है जबकि 1174 रास्ताें पर काम पूरा कर लिया गया है. इससे गांवाें से मंडियाें तक का आवागमन सुगम हाेगा.उन्हाेंने कहा कि आर्थिक प्रगति के लिए ढांचागत सुविधाओं का हाेना बेहद जरुरी है. प्रदेश में लगातार रेल और सड़काें का निर्माण किया जा रहा है. केएमपी और केजीपी का 135 किलाेमीटर का रास्ता रिकाॅर्ड समय में पूरा किया गया है.