देश में काेराेना के 10 हजार से अधिक नये पेशेंट

    16-Nov-2021
Total Views |
 
 
 
corona_1  H x W
 
देश में पिछले 24 घंटाें के दाैरान काेराेना संक्रमण के 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस बीच 125 लाेगाें की इस महामारी से माैत हुई है. भारत में रविवार काे 30 लाख 20 हजार 119 लाेगाें काे काेराेना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 12 कराेड़ 34 लाख 30 हजार 478 लाेगाें का टीकाकरण किया जा चुका है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साेमवार सुबह जारी आंकड़ाें के अनुसार साेमवार सुबह जारी आंकड़ाें के अनुसार पिछले 24 घंटाें में काेराेना वायरस के 10,229 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमिताें का आंकड़ा बढ़कर तीन कराेड़ 44 लाख 47 हजार 536 हाे गया है.
 
इसी दाैरान 11,926 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी काे मात देने वालाें की संख्या बढ़कर तीन कराेड़ 38 लाख 49 हजार 785 हाे गयी है. देश में सक्रिय मामले 1,822 घटकर 1,34,096 रह गये हैं. इस अवधि में 125 मरीजाें की माैत हाेने से मृतकाें का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 655 हाे गया है.देश में सक्रिय मामलाें की दर घटकर 0.39 फीसदी हाे गई है, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी पर बरकरार है. सक्रिय मामलाें में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 1445 घटकर 67,813 रह गये हैं.