25 हजार से अधिक दीयों से सजाया गया संपूर्ण मंदिर परिसर
बुधवार पेठ, 18 नवंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
मीठे, खट्टे, नमकीन, तीखे, कसैला, सभी प्रकार के फल, खाद्य पदार्थ, और मिठाई का महाभोग लगाकर अन्नकूट के माध्यम से श्रीमंत दगडूसेठ गणपति मंदिर को आज सजाया गया. लगभग 500 से अधिक मिठाइयों के साथ ही मंदिर में लगभग 25 हजार दिये लगाये गये. त्रिपुरारि पूर्णिमा के अवसर पर, भक्त गणपती बाप्पा को नमन करने के लिए एकत्र हुए थे.
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट की ओर से त्रिपुरारि पूर्णिमा के अवसर पर आज मंदिर में दीपोत्सव व अन्नकूट का आयोजन किया गया.
इस दौरान ससून अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनायक काले, डॉ. मुरलीधर तांबे, डॉ. अजय तावरे, डॉ. हरीश ताटिया, डॉ. सोनाली सालवी, ट्रस्ट के महेश सूर्यवंशी व सुनील रासने आदि उपस्थित रहे. ट्रस्ट ने कहा कि अन्नकूट में चढ़ाए गये सभी खाद्य पदार्थों का प्रसाद ससून अस्पताल, वृद्धाश्रम, नेत्रहीन स्कूल और मंदिर में श्रद्धालुओं को दिया जाएगा.