आईसीसी ने एलार्डिस काे पूर्णकालिक सीईओ बनाया

    22-Nov-2021
Total Views |
 
 

ICC_1  H x W: 0 
 
आठ महीने से अधिक समय तक अंतरिम आधार पर कार्यकारी सीईओ की भूमिका निभाने के बाद ज्याेμफ एलार्डिस काे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का पूर्णकालिक सीईओ नामित किया गया है. एलार्डिस ने मार्च में मनु साहनी के निलंबित हाेने के बाद इस पद काे संभाला था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर एलार्डिस ने इससे पहले आठ साल तक आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) के रूप में काम किया था.उन्हाेंने पहले भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह की भूमिका निभाई थी.
 
एलार्डिस ने कहा, मेरा निरंतर ध्यान हमारे खेल के लिए सही काम करने और दीर्घकालिक सफलता के साथ इस खेल काे स्थिरता प्रदान करने के लिए सदस्याें के साथ मिलकर काम करने पर हाेगा. मैं पिछले आठ महीनाें में अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए आईसीसी कर्मचारियाें काे भी धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं इस तरह की प्रतिभाशाली टीम के साथ क्रिकेट की सेवा करना जारी रखना चाहता हूं.आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कली ने कहा, मुझे ख़ुशी है कि ज्याेफ स्थायी आधार पर इस भूमिका काे निभाने के लिए सहमत हाे गए हैं.