अश्विन ने हरभजन काे पीछे छाेड़ा

30 Nov 2021 14:56:41
 
 
 

ashwin_1  H x W 
 
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टाॅम लाथम काे बाेल्ड कर अपना 418वां अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिया और इसके साथ ही वह भारत के महानतम ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह से आगे निकल गए. 35 वर्षीय अश्विन के इस मैच से पहले तक 413 विकेट थे. पहली पारी में तीन विकेट लेकर उन्हाेंने अपने विकेटाें की संख्या 416 पहुंचा दी और कल दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लेने के साथ ही उनके 417 विकेट हाे गए थे. उन्हाेंने अपना दूसरा विकेट लिया और हरभजन से आगे निकल गए. हरभजन ने 103 टेस्टाें में 417 विकेट लिए थे, जबकि अश्विन अपने 80 वें टेस्ट में इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं.
Powered By Sangraha 9.0