सिद्धू का फिर चन्नी सरकार पर हमला, नियुक्तियाें पर उठाये सवाल

    09-Nov-2021
Total Views |
 
 
 

punjab_1  H x W 
 
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजाेत सिह सिद्धू फिर से चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमलावर हुये और उसके कामकाज और उसके द्वारा की गई नियुक्तियाें पर सवाल खड़ा किया.सिद्धू ने राज्य विधानसभा का दाे दिन का विशेष सत्र शुरू हाेने के साथ अलग से एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य में अपनी ही पार्टी की सरकार काे एक विपक्षी नेता की तर्ज पर फिर से घेरने का प्रयास किया. उन्हाेंने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी और गाेलीकांड में कार्रवाई तथा ड्रग रैकेट काे बेनकाब करने जैसे दाे मुद्दाें की दिशा में काेई ठाेस कार्रवाई नहीं हाेने पर ही मुख्यमंत्री स्तर पर बदलाव किया गया था लेकिन नये मुख्यमंत्री ने गत 47 दिन की अपनी सरकार में इस सम्बंध में अब तक काेई कार्रवाई नहीं की है. उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास प्रशासनिक और संवैधानिक अधिकार हैं ताे फिर उन्हें काम करने से राेक काैन रहा है. सिद्धू ने कहा कि वह सरकार की आंख खाेलने का प्रयास कर रहे हैं.उनके पास सरकारी स्तर पर फैसले लेने और कार्रवाई करने का काेई प्रशासनिक अधिकार नहीं हैं.
 
वह ताे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हाेने के नाते उन्हें प्राप्त अधिकाराें से कहीं आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. उन्हाेंने चन्नी सरकार पर महाधिवक्ता पद(एजी) पर अमर प्रीत सिंह देओल और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर इकबाल प्रीत सिंह सहाेता की नियुक्तियाें पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि उसने इन पदाें पर ऐसे लाेगाें की नियुक्ति की जिन्हाेंने राज्य की जनता काे धाेखा दिया. उन्हाेंने कहा कि तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी ने बरगाड़ी मामले में सहाेता की नेतृत्व में ही एसआईटी गठित की थी जिसने बादल परिवार काे इस जांच में क्लीन चिट दे दी. जबकि देओल ने बरगाड़ी मामले के कथित मुख्य आराेपी सैनी काे अदालत ने नियमित जमानत दिला दी.अब यही व्यक्ति एजी और डीजीपी पदाें पर तैनात कर दिये गये हैं ताे उक्त दाे मुद्दाें पर कार्रवाई का फैसला काैन लेगा.जबकि 2017 में इन्हीं दाे मुद्दाें पर राज्य की जनता ने कांग्रेस काे जनादेश देकर सत्ता में बिठाया था.