टाॅप 500 कंपनियाें के सबसे युवा CEOबने पराग अग्रवाल

    01-Dec-2021
Total Views |
 
 

CEO_1  H x W: 0 
 
ट्विटर के काे-फाउंडर जैक डाेर्सी ने कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर पराग अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ हाेंगे.उन्हाेंने 10 साल पहले कंपनी जाॅइन की थी. 37 साल के पराग ने इसे सम्मान की बात बताया है. 37 साल के पराग अब दुनिया की टाॅप 500 कंपनियाें के सबसे युवा सीईओ बन गए हैं. ट्विटर ने उनकी डेट ऑफ बर्थ जाहिर नहीं की है, लेकिन यह बताया है कि, उनका जन्म 1984 में हुआ था.आईआईटी बाॅम्बे से पढ़ाई करने वाले पराग अग्रवाल स्टैनफाेर्ड यूनिवर्सिटी से डाॅक्टरेट भी हैं. ट्विटर ने 2018 में उन्हें एडम मेसिंजर की जगह चीफ टेक्नाेलाॅजी ऑफिसर बनाया था. सीईओ बनने से पहले अग्रवाल ट्विटर के चीफ टेक्नाेलाॅजी ऑफिसर (सीटीओ) थे.नए पद पर उन्हें वार्षिक लगभग 1 मिलियन डाॅलर यानी 7.5 कराेड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. ट्विटर फाउंडर जैक डाेर्सी ने ट्विटर स्टाफ काे लिखी अपनी आखिरी चिठ्ठी में लिखा कि, ट्विटर सीईओ के ताैर पर पराग पर मेरा भराेसा बहुत गहरा है.
 
पिछले 10 साल में उनका काम बदलाव लाने वाला रहा है. वे अपनी स्किल, दिल और आत्मा से काम करते हैं, जिसके लिए मैं तहेदिल से उनका शुक्रगुजार हूं. अब ट्विटर काे लीड करने का उनका समय है. दुनिया की कई बड़ी कंपनियाें में भारतीय मूल के सीईओ हैं. माइक्राेसाॅफ्ट में सत्या नडेला, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में सुंदर पिचाई, अडाेब में शांतनु नारायण, IBM में अरविंद कृष्णा, VMWare में रघु रघुराम के बाद अब ट्विटर में पराग अग्रवाल सीईओ बने हैं. ट्विटर का नया सीईओ चुने जाने पर पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया कि, मैं सम्मानित और शुक्रगुजार हूं और मैं आपकी (जैक डार्सी) निरंतर सलाह और दाेस्ती के लिए आभारी हूं.