कार्तिक एकादशी उत्साह से मनाई गई, हरिनाम से गूंजा शहर

01 Dec 2021 09:08:49
 
KARTIK_1  H x W
 
 
आलंदी, 30 नवंबर (आ.प्र.) \
 
करीब बीते दो साल से माऊली के दर्शन के इंतजार में आस लगाए लाखेों वारकरियों ने संत ज्ञानेश्‍वर माऊली के संजीवन समाधि समारोह और कार्तिक एकादशी के अवसर पर अलंकापुरी में अपनी उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने इंद्रायणी नदी के घाट पर तालमृदंग के ताल पर नाचकर आनंद उठाया.
एकादशी की प्रात:पूजा को प्रमुख रूप से ट्रस्टी योगेश देसाई, ट्रस्टी ड. विकास ढगे, पुणे जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र देशमुख, प्रांत विक्रांत चव्हाण, पुणे जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला पानसरे, पुष्पाताई कुर्राडे, मंडलाधिकारी स्मिता जोशी, नगराध्यक्ष वैजयंता उमरगेकर, पूर्व नगराध्यक्ष शारदा वडगांवकर, उपनगराध्यक्ष आदित्य घुंडरे, नगरसेवक सचिन गिलबिले, नगरसेविका प्रतिमा गोगावले के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, मनकरी, आलंदी के ग्रामस्थ आदि उपस्थित थे.
कार्तिकी एकादशी की प्रात:पूजा पर मंदिर में श्रद्धालु, मानकरी, वारकरी, पदाधिकारियों को प्रवेश दिया गया. प्रात:पूजा के बाद घंटानाद और पुरोहित प्रसाद जोशी ने पवमान अभिषेक तथा वेदमंत्रों का जयघोष किया.
Powered By Sangraha 9.0