चारधाम देवस्थानम बाेर्ड भंग करने का किया एलान

    01-Dec-2021
Total Views |
 
 

chardham_1  H x 
 
सीएम पुष्कर धामी ने पलटा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार का फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार काे चारधाम देवस्थानम बाेर्ड पर त्रिवेंद्र सरकार का फैसला पलट दिया. धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए देवस्थानम बाेर्ड काे भंग करने का एलान किया. दाे साल पहले त्रिवेंद्र सरकार के समय चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बाेर्ड अस्तित्व में आया था. तीर्थ पुराेहिताें, हकहकूकधारियाें के विराेध और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाेर्ड काे मुद्दा बनाने से सरकार पर दबाव था.पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्ष 2019 में श्राइन बाेर्ड की तर्ज पर चारधाम देवस्थानम बाेर्ड बनाने का फैसला लिया था. तीर्थ पुराेहिताें के विराेध के बावजूद सरकार ने सदन से विधेयक पारित कर अधिनियम बनाया. चारधामाें के तीर्थ पुराेहित व हकहकूकधारी आंदाेलन पर उतर आए, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार अपने फैसले पर अडिग रही.