चीन की हरकताें पर भारतीय सेना रखेगी पैनी नजर:लद्दाख में इजरायली हेराेन ड्राेन तैनात

01 Dec 2021 16:59:04
 
 

china_1  H x W: 
 
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. इस बीच ड्रैगन की गतिविधियाें पर नजर रखने के लिए भारतीय सेना काे इजरायल से एडवांस हेराेन ड्राेन मिला है. काेराेना महामारी के कारण इसमें कुछ महीनाें की देरी हुई है. एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने बताया कि, देश में ये एडवांस ड्राेन आ गए हैं.इन्हें निगरानी गतिविधियाें के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किया जा रहा है. उन्हाेंने यह भी बताया कि, माैजूदा हेराेन ड्राेन पिछले संस्करणाें की तुलना में काफी बेहतर है. पहले की तुलना में इनकी एंटी-जैमिंग क्षमता भी काफी बेहतर है. इन ड्राेनाें काे केंद्र सरकार द्वारा रक्षा बलाें काे दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियाें के तहत खरीदा गया है.
Powered By Sangraha 9.0