ओडिशा और आंध्र प्रदेश पर मंडरा रहा खतरा !

01 Dec 2021 17:03:14
 
 
 

cyclone_1  H x  
बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव बनने के कारण चक्रवाती तूफान की आशंक दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर 30 नवंबर के आस-पास एक ताजा कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जाे तेज हाेकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. भारत माैसम विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार काे यह बात कही.आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने दिल्ली में पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि 30 नवंबर के आस-पास दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
 
उन्हाेंने कहा, इसके बाद के 48 घंटाें के दाैरान और अधिक चिन्हित हाेने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. यह दिसंबर े पहले सप्ताह में एक चक्रवाती सिस्टम बन सकता है, जाे आंध्र प्रदेश और ओडिशा काे प्रभावित करेगा. उन्हाेंने कहा कि इसके प्रभाव में, 30 नवंबर और 2 दिसंबर तक दक्षिण अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में अधिकतम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा चलने की संभावना है. डीजी ने कहा, जब यह प्रणाली बंगाल की मध्य खाड़ी में पहुंच जाएगी, ताे ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्य इसके प्रभाव का अनुभव करेंगे.
 
Powered By Sangraha 9.0