भारत में अभी ओमिक्राॅन का काेई मामला नहीं : मांडविया

    01-Dec-2021
Total Views |
 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी राज्यसभा में प्रश्नकाल के दाैरान जानकारी
 

omicron_1  H x  
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा काे सूचित किया कि, काेराेना के नये वेरिएंट ओमिक्राॅन का देश में अब तक एक भी मामले का पता नहीं चला है लेकिन इसकाे लेकर पूरे ऐहतियात बरते जा रहे हैं.मांडविया ने प्रश्नकाल के दाैरान पूरक प्रश्नाें के उत्तर में कहा कि, दुनिया के 14 देशाें में इस नये वेरिएंट का पता चल चुका है लेकिन भारत में अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसकाे लेकर एक एडवाइजरी जारी की गयी है और सारे एहतियात बरते जा रहे हैं.
 
देश में अब तक काेराेना के 124 कराेड़ टीके लगाये जा चुके हैं. 18 वर्ष आयु से अधिक के 84 प्रतिशत लाेगाें काे पहला डाेज और 47 प्रतिशत लाेगाें काे दाेनाें डाेज लगाये जा चुके हैं. अब हर घर दस्तक अभियान भी शुरू किया गया है जहां स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीके लगा रहे हैं ताकि देश में काेई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रह जाये. एक अन्य प्रश्न के उत्तर उन्हाेंने कहा कि, हाल ही बारिश के कारण देश में डेंगू के मामलाें में बढाेतरी हुयी थी लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है और इसके लिए टीके बनाने का काम जारी है. इससे बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है.