पंजाब में 147 कराेड़ रुपये की लागत से किया जाएगा फाेकल प्वाइंट्स का विकास : उप-मुख्यमंत्री साेनी

    20-Dec-2021
Total Views |
 
 

punjab_1  H x W 
 
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री ओ पी साेनी ने शनिवार काे कहा कि पंजाब सरकार उद्याेगाें के प्रति संवेदनशील है और राज्य के सभी फाेकल प्वाइंटाें का विकास करने के लिए 147 कराेड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उप-मुख्यमंत्री ने मंडी गाेबिन्दगढ़ और मलाेट का दाैरा कर व्यापारियाें की मुश्किलाें संबंधी जानकारी ली और कहा कि पिछले साढ़े चार सालाें के दाैरान उद्याेगपतियाें काे उनके अनुकूल नियम बना कर बेहतर माहाैल प्रदान करने का प्रयास किया गया है, जिसके कारण अब तक राज्य में एक लाख कराेड़ रुपए का पूजी निवेश हाे चुका है. उन्हाेंने कहा कि उद्याेगपतियाें काे एक ही प्लेटफार्म से हर प्रकार की सुविधा देने के लिए जल्दी ही एक डिजिटल एकल विंडाे प्रणाली स्थापित की जायेगी. साेनी ने बताया कि पंजाब सरकार ने व्यापारियाें के विरुद्ध वैट से सम्बन्धित दर्ज 40 हजार केस वापस ले लिए हैं. संस्थागत टैक्स ख़त्म कर दिया है. माेबाइल दस्ताें की संख्या 14 से कम कर चार कर दी गई है.
विवादित मामलाें के लिए 150 कराेड़ रुपए की एक मुश्त निपटारा स्कीम काे भी लागू किया है.