मुस्लिम को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव में डॉ. पी. ए. इनामदार का पैनल विजयी

23 Dec 2021 11:27:49
 
PA_1
 
 
अवामी महाज पैनल ने सभी 17 सीटों पर जीत हासिल कर फिर एक बार बैंक पर अपना वर्चस्व रखा बरकरार
 
पुणे, 22 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
द मुस्लिम को-ऑपरेटिव के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव में डॉ. पी. ए. इनामदार के नेतृत्व में अवामी महाज पैनल ने सभी 17 सीटों पर विजय हासिल की है. विरोधी खेमे के पैनल एक भी सीट नहीं जीत सके. इस चुनाव के लिए रविवार (19 दिसंबर) को मतदान हुआ था जिसकी मतगणना मंगलवार (21 दिसंबर) को हुई और शाम को परिणाम घोषित किए गए. यह चुनाव 2021-2026 के पांच वर्षों के लिए हुए हैं.
 
चुनाव निर्णय अधिकारी के तौर पर स्नेहा जोशी ने जिम्मेदारी संभाली. डॉ. पी. ए. इनामदार, लुकमान हाफिजउद्दीन खान, अयूब इलाहीबक्ष शेख, मोहमद गौस शेर, अहमद सैयद, सईद बाबासाहब सैयद, सैयदअली रजा इनामदार, तन्वीर पीरपाशा इनामदार, खुदादोस्त मुस्तेजाब खान, अफजल कादर खान, मोहम्मद जाकिर अयूब खलीफा, इकबाल इस्माइल शेख और मुनव्वर रहेमतुल्लाह शेख खुली सीटों पर चुने गए.
 
वहीं महिला आरक्षित कैटेगरी से अंजुम सलीम मणियार और आयेशा फिरोज तांबोली ने विजय प्राप्त की. अन्य पिछड़ा आरक्षित कैटेगरी से अल्ताफ हैदरभाई सैयद जबकि विशेष पिछड़ा वर्ग आरक्षित कैटेगरी से समीर मोहिद्दीन शेख विजयी हुए. अनुसूचित जाति/जनजाति पिछड़ा आरक्षित कैटेगरी से दानिश रौनक खान तडवी विजयी हुए. इस चुनाव में कुल तीन पैनल थे.
Powered By Sangraha 9.0