हिमपात से जम्मू-कश्मीर में बिछी बर्फ की चार इंच माेटी चादर

    28-Dec-2021
Total Views |
 
 

winter_1 
हिमपात से जम्मू-कश्मीर में बिछी बर्फ की चार इंच माेटी चादर सैलानी उठा रहे लुत्फ : उत्तराखंड में पहाड़ से मैदानी इलाकाें तक बढ़ी ठिठुरन जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी इलाकाें में साेमवार काे हिमपात हुआ, जिससे गुलमर्ग के मशहूर स्की रिसाॅर्ट में बर्फ की चार इंच माेटी चादर बिछ गई और सैलानियाें ने हिमपात का जमकर लुत्फ उठाया.माैसम विभाग ने दाेनाें केंद्रशासित प्रदेशाें में बादल छाये रहने की आशंका जतायी है.
 
विभाग की ओर से इस साल के अंत तक भारी हिमपात की काेई आशंका नहीं जतायी गयी है हालांकि मंगलवार तक तापमान में बढ़ाेतरी हाेने का अनुमान जताया है. जम्मू कश्मीर की ग्रीष्म राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम 4 तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जाेकि रविवार रात शून्य से नीचे 1.8 डिग्री सेल्सियस था. वहीं यहां 1.6 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि रविवार रात यह तापमान शून्य से नीचे 7μ 5 डिग्री सेल्सियस था.गुलमर्ग में हुई चार इंच हिमपात के कारण नये साल का जश्न मनाने यहां आये सैलानियाें ने इसका जमकर लुत्फ उठाया.