किरणाेत्सव के तीसरे दिन सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर गर्भगृह के अंदर पहुंचीं किरणें
श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति बाप्पा काे स्नान कराने सूर्य किरणाें ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश का जयघाेष किया. दगड़ूसेठ गणपति मंदिर में आयाेजित किरणाेत्सव महाेत्सव के तीसरे दिन सुबह 8 बजकर 16 मिनट से 8 बजकर 19 मिनट तक सूर्य की किरणें गर्भगृह में प्रवेश करती रहीं. प्रतिवर्ष माघ में गणेशजन्म के मुहूर्त सूर्य के उत्तरायण में आ जाने पर किरणें श्री की मूर्ति तक पहुंचती हैं.गुरुवार की सुबह मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने यह नजारा देखा.
उपरोक्त समय में भगवान श्री गणेश की उत्सवमूर्ति के समक्ष स्थापित चांदी की मूर्ति पर सूर्य की किरणें लगातार पड़ती रहीं. साथ ही देवी सिद्धि व देवी बुद्धि की मूर्तियाें काे भी सूर्य किरणाें ने स्नान कराया.ट्रस्ट के टे्रजरर महेश सूर्यवंशी ने कहा- ‘प्रतिवर्ष माघ में गणेशजन्म के मुहूर्त में यह विलक्षण दृश्य देखा जाता है. पिछले तीन दिनाें से सूर्य की किरणें लगातार मूर्ति तक पहुंच रही हैं.दगड़ूसेठ गणपति मंदिर के पूर्वाभिमुख हाेने की वजह से सूर्य की किरणें मूर्ति तक पहुंचती हैं. इस साल भी श्रद्धालुओं ने इस महाेत्सव में इस अद्भुत दृश्य का आनंद उठाया.