28 साल की निशिता गरीब लड़कियाें के लिए बनीं मसीहा

13 Feb 2021 14:28:53
 
 
अब तक 30 हजार जरुरतमंद लड़कियाें की फीस जमा करवाइ
  

 Nishita Rajput_1 &n 
 
बच्चाें काे शिक्षित करने के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था करना आसान नहीं है. लेकिन इस काम काे गुजरात की रहने वाली 28 वर्षीय निशिता राजपूत लंबे समय से कर रही हैं. वे अब तक 30 हजार जरुरतमंद लड़कियाें की फीस जमा करवा चुकी हैं. जब निशिता से यह पूछा जाता है कि उन्हाेंने इस नेक काम की शुरुआत कैसे की ताे वह बताती हैं 12 साल की उम्र में मैंने एक लड़की काे इसलिए पढ़ाई छाेड़ते देखा था क्याेंकि उसके पास फिस जमा करने के पैसे नहीं थे. उसके बाद निशिता ऐसे जरूरतमंदाें के ीस का प्रबंध करने में जुट गई जाे महज आर्थिक तंगी के चलते अपने पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं. पिछले 10 सालाें में इस लड़की ने 3.25 कराेड़ की राशि लड़कियाें काे शिक्षित करने के लिए जुटाई है. निशिता के पिता गुलाब सिंह उनकी प्रेरणा हैं. निशिता ने 2010 में 151 लड़कियाें की फिस जमा करके इस काम की शुरुआत की थी.
 
 
तब से अब तक वे लगभग 30,000 लड़कियाें की फिस खुद के पैसाें से जमा करा चुकी हैं. इस साल उन्हाेंने 10,000 लड़कियाें की फिस जमा की है. निशिता के अनुसार, ऐसी कई गरीब लड़कियां हैं जाे पैसाें की कमी के चलते अपनी पढ़ाई छाेड़ देती हैं. मैं इन सभी लड़कियाें की फिस जमा करके उन्हें पढ़ते हुए देखना चाहती हूं. उन्हाेंने अपनी शादी के लिए जमा किए गए पैसे भी इन बच्चियाें काे पढ़ाने में खर्च कर दिए और 21 छात्राओं के नाम 5,000 रुपए फिक्स डिपाॅजिट कराए. निशिता जरूरमंद लड़कियाें की र्सिफ फिस ही नहीं भरती बल्कि उनके स्कूल बैग, काॅपी-किताबें देकर भी मदद करती हैं ताकि पढ़ाई में काेई रूकावट न आए.
Powered By Sangraha 9.0