फोर्ब्स की भारत में सबसे अमीर 100 की लिस्ट में बनाई जगह

    15-Feb-2021
Total Views |
 
 
14 की उम्र में स्कूल ड्राॅप किया, कई बिजनेसेज में देखी नाकामी, अब सबसे युवा बिलियनेयर
 
 
ff_1  H x W: 0
 
 
 
महज चाैदह वर्ष की उम्र में जब निखिल कामथ ने स्कूल छाेड़ने का फैसला लिया ताे परिवार और दाेस्ताें ने पढ़ाई न छाेड़ने के हजाराें तर्क दिए हाेंगे. आज लगभग बीस साल बाद 34 वर्ष की आयु में बैंगलुरू के इस सीरियल एंटरप्रिन्याेर देश के सबसे युवा बिलियनेयर हाेने का दर्जा हासिल किया है. निश्चित ही निखिल की सफलता ने यह कर दिखाया है कि उनका यह कदम एक कैलकुलेटेड रिस्क था जाे फायदेमंद साबित हुआ. लेकिन निखिल के लिए स्कूल ड्राॅप करने से लेकर बिलियनेयर तक का यह सफर इतना आसान नहीं रहा. अपने अनुभव के बारे में वह कहते हैं कि मैं दाेस्ताें काे आगे बढ़ते हुए देखता था क्योंकि तब तक मेरी राह तय नहीं थी.
 
जब निखिल काे यह बात समझ आई कि उन्हें बिना डिग्री के काेई हायर नहीं करेगा ताे उन्हाेंने शतरंज खेलने का फैसला लिया जिसे वह पांच साल की उम्र से खेल रहे थे. इसमें उन्हाेंने अच्छा प्रदर्शन किया और देश के कई नामी प्लेयर्स के साथ खेला भी लेकिन लगभग दाे साल खेलने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वह इस खेल में उस स्तर काे हासिल नहीं कर पाए हैं जिससे वह अपना गुजारा कर सकें. 17 की उम्र में कई बिजनेस करते हुए अपने भाई नितिन कामथ के साथ ट्रेडिंग शुरू की जहां उन्हाेंने देखा कि रिटेल इंवेस्टर्स काे भारी ब्राेकरेज फीस देनी पड़ती थी. यहीं से उन्हें बिजनेस आइडिया मिला और 2010 में देश की पहली ऑनलाइन डिस्काउंट ब्राेकरेज फर्म जीराेधा शुरू की.