भारत में बीईएल की बैटरी से दाैड़ेगी ट्राइटन की ई-कार

15 Feb 2021 16:42:55
 
 
अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार मेें टेस्ला काे देगी कड़ी ट्नकर अमेरिकी कंपनी भारतीय बाजार मेें टेस्ला काे देगी कड़ी टक्कर
 
 
 
k_1  H x W: 0 x
 
 
 
टेस्ला के बाद एक और अमेरिकी इले्निट्रक कार कंपनी ट्राइटन भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है. ट्राइटन ने इले्निट्रक वाहनाें के लिए सरकारी कंपनी भारत इले्नट्राॅन्निस लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक करार किया है. इसके तहत दाेनाें कंपनियां मिलकर बैटरी और इले्निट्रक वाहन का विकास करेंगी. दाेनाें कंपनियाें के बीच हुई सहमति (एमओयू) के मुताबिक बीईएल चुनिंदा प्राेड्नट की सप्लाई के लिए ट्राइटन इंडिया की ए्नस्नलूजिव मैन्युफै्नचरिंग पार्टनर हाेगी.
 
 
ट्राइटन ईवी के मैनेजिंग पार्टनर हिमांशु पटेल ने कहा, हम भारत में बाजार का रिस्पाॅन्स देखकर उत्साहित हैं. बीईएल के साथ साझेदारी टे्ननाेलाॅजी और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में हमारी प्रतिबद्धता काे मजबूत करेगी. ट्राइटन भारत में लगभग 65 से 100 कराेड़ डाॅलर (4.7 से 7.3 हजार कराेड़ रुपये) निवेश करके इले्निट्रक काराें के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी टेस्ला काे ट्नकर देने की तैयारी में है, जिसने बेंगलुरू में अपनी भारतीय सब्सिडियरी खाेली है. ट्राइटन ने पुणे में रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट स्थापित की है
 
  
Powered By Sangraha 9.0