24 देशाें का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा

    18-Feb-2021
Total Views |
 
 
आर्टिकल-370 खत्म हाेने के बाद इस तरह की चाैथी विजिट
 

ss_1  H x W: 0  
 
 
 
24 देशाें के डिप्लाेमेट्स की एक टीम बुधवार सुबह 2 दिन के दाैरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंची. डिप्लाेमेट्स ने पहले दिन श्रीनगर के मेयर, डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) और ब्लाॅक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के अध्यक्षाें से मुलाकात की.Mइस डेलीगेशन काे यूराेपीय यूनियन (EU) के भारत में राजदूत उगाे एस्टुटाे लीड कर रहे हैं. फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लिनेन और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक काेऑपरेशन के मेंबर भी टीम का हिस्सा हैं. यह दाैरा गृह मंत्रालय के बुलावे पर किया जा रहा है.
विदेशी डिप्लाेमेट्स काे DDC के नए चुने गए मेंबर्स, साेशल और पाॅलिटिकल एक्टिविस्ट, मीडिया और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियाें और सेना के जवानाें से मुलाकात करना है. सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटने के बाद हुए कामाें के बारे में बताएंगे.