आईटी-दूरसंचार क्षेत्र में नई नाैकरियाें की मांग सबसे अधिक

    19-Feb-2021
Total Views |
 
 
 
it sector_1  H
 
 
आईटी सेक्टर में मांग बनी रहेगी : विशेषज्ञ
 
 
विशेषज्ञाें का कहना है कि आने वाले महीने में भी नई नियु्नितयां करने में आईटी से्नटर सबसे आगे रहेगा. काेराेना के बाद डिजिटल दुनिया में आईटी पेशेवराें की मांग तेजी से बढ़ी है. इसका फायदा भारतीय पेशेवराें काे भी हाेगा. काेराेना संक्रमण के सुधार के साथ जाॅब मार्केट में भी बेहतरी की उम्मीद नजर आ रही है. जनवरी में सूचना प्राैद्याेगिकी (आईटी), दूरसंचार और बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक नई नाैकरियाें की मांग रही है. रिक्रूटए्नस रिपाेर्ट से यह जानकारी मिली है. रिपाेर्ट के अनुसार, सूचना प्राैद्याेगिकी और दूरसंचार क्षेत्र में मासिक आधार पर नई नाैकरियाें की मांग में दाे फीसदी जबकि बैंकिंग और फाइनेंस में एक फीसदी की बढ़ाेतरी दर्ज की गई है.
 
इंदाैर ने नाैकरी देने में महानगराें काे पीछे छाेड़ा : इंदाैर ने महानगराें काे पीछे छाेड़ते हुए नियु्नित गतिविधियाें में सबसे अधिक 23 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है. पुणे में नियु्नितयां आठ फीसदी बढ़ी. इस बीच अनुभवी पेशेवराें की मांग में बड़ा बदलाव आया है. दस से बीस साल का अनुभव रखने वाले पेशेवराें की मांग में औसत 20 फीसदी की गिरावट आई है. पांच से दस साल का अनुभव रखने वाले पेशेवराें की मांग 25 फीसदी बढ़ी ह