मेट्राे मैन श्रीधरन भाजपा में शामिल हाेंगे?

19 Feb 2021 15:27:05
 
 
भाजपा के केरल चीफ ने कहा- ई. श्रीधरन जल्द ही पार्टी ज्वाइन करेंगे, हमने उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया
 
 

ss_1  H x W: 0
 
 
चुनाव से पहले राज्य में चल रही सियासी जाेड़ताेड़
 
अप्रैल-मई में हाेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी जाेड़ताेड़ चल रही है. हाल में भाजपा की सहयाेगी और NDA में शामिल भारत धर्म जन सेना (BDJS) ने गठबंधन से नाता ताेड़ लिया. BDJSके कुछ नेताओं ने पार्टी छाेड़कर नया दल बना लिया है. इसे भारती जन सेना (BJS) नाम दिया गया है. कुछ दिन पहले ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के दाैरे पर केरल गए थे. मेट्राे मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन जल्द ही भाजपा ज्वाइन करेंगे. यह जानकारी केरल के भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने गुरुवार काे दी. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव हाेने हैं.
 
इस लिहाज से श्रीधरन के  साथ जुड़ने से भाजपा काे फायदा मिल सकता है. श्रीधरन, सुरेंद्रन के नेतृत्व में 21 फरवरी से निकाली जा रही विजय यात्रा के दाैरान आधिकारिक ताैर पर पार्टी की सदस्यता लेंगे. सुरेंद्रन ने बताया कि श्रीधरन ने भाजपा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है. विजय यात्रा जब मलप्पुरम पहुंचेगी तभी वह पार्टी से जुड़ेंगे. मलप्पुरम श्रीधरन का गृह जिला है. यह हमारी इच्छा है कि मेट्राे मैन विधानसभा चुनाव लढेंगे. हमने इसका प्रस्ताव दिया है. हालांकि, श्रीधरन की ओर से काेई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Powered By Sangraha 9.0