कांग्रेस का माेहाली नगर निगम पर भी कब्जा

    19-Feb-2021
Total Views |
 
 
भाजपा, शिराेमणि अकाली दल तथा आम आदमी का खाता तक नहीं खुला
 

aam adami_1  H  
 
 
पंजाब के माेहाली नगर निगम के घाेषित नतीजाें में कुल पचास सीटाें में से 38 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. इसी के साथ अब कांग्रेस का सभी आठ निगमाें पर कब्जा हाे गया है. आम आदमी पार्टी, शिराेमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार खाता तक नहीं खाेल सके. शिअद से अलग हुए पूर्व मेयर कुलवंत सिंह के आजाद गुट ने नाै सीटें हासिल कीं और चार अन्य निर्दलीयाें की झाेली में गईं. राज्य की आठ नगर निगम की तरक्की काे देखते हुए सकारात्मक साेच के साथ कांग्रेस पार्टी पर भराेसा जताया है और बड़ी संख्या में पंजाब के स्थानीय निकाय चुनावाें में पार्टी के उम्मीदवाराें ने जीत हासिल की है.
 
 
यह जानकारी स्वास्थ्य एवं श्रम मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने नगर निगम माेहाली के मतदान में मिली बड़ी जीत के बाद दी. सिद्धू ने बताया कि माेहाली नगर निगम चुनावाें में 50 सीटाें में से 38 सीटाें पर जीत हासिल की है, जबकि आम आदमी पार्टी, अकाली दल और भाजपा काे नकार दिया और ये पार्टियाँ खाता तक नहीं खाेल सकीं. पंजाब में आए नतीजाें ने साबित कर दिया है कि वाेटराें ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के व्यापक विकास कार्याें काे देखते हुए चुनावाें में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवाराें में विश्वास जताया है.