शिवसेना ने बालासाहेब के सिद्धांत काे डुबाे दिया

08 Feb 2021 13:31:23
 
 
 
सिंधुदुर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा तीखा प्रहार
 
 
amit shah_1  H
 
 
राणे की जमकर प्रशंसा की
 
शाह ने कहा कि, सांसद नारायण राणे की छवि एक संघर्ष करने वाले नेता की है. जीवन में अन्याय के दिन आए तब उन्हाेंने संघर्ष किया. हम नारायण राणे पर अन्याय नहीं करेंगे, सम्मान करेंगे. उन्हाेंने बढ़िया मेडिकल काॅलेज का निर्माण किया है, लेकिन मेरी उनसे विनती है कि उन्हें इस काॅलेज में एक लाइब्रेरी तैयार करनी चाहिए. काेई भी मदद चाहिए हाेगी ताे मैं करने के लिए तैयार हूं. इस लाइब्रेरी में मेडिकल के साथ-साथ देश और महाराष्ट्र के इतिहास की किताबें रखें
 
 
महाराष्ट्र में जनता ने जाे जनादेश दिया था, उसका अपमान किया गया. सत्ता के स्वार्थ में उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब के सिद्धांत काे तापी नदी में डुबा दिया, यह तीखा प्रहार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार काे यहां किया. सधुदुर्ग जिले के कासल पाडवे में सांसद नारायण राणे की ओर से बनाए एसएसपीएम लाइफटाइम मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन गृह मंत्री शाह के हाथाें हुआ. इसके बाद वे सभा काे संबाेधित कर रहे थे. कार्यक्रम में शाह और सांसद राणे के साथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर उपस्थित थे.
 
शाह ने कहा कि, हम कभी किया हुआ वादा ताेड़ते नहीं हैं. बिहार में ज्यादा सीटें हमारी आई, लेकिन बीजेपी ने और पीएम ने कहा, हम वादे से मुकरने वाले नहीं हैं और आज नीतीश जी सीएम हैं. मैं कभी कमरे की पाॅलिटिक्स नहीं करता. इन्हाेंने कहा कि, मैंने कमरे में वादा किया था. मैं जाे भी करता हूं, धड़ल्ले से करता हूं. ना काेई वादा था, ना काेई बात हुई थी, लेकिन सत्ता के लिए इन्हाेंने एनसीपी और कांग्रेस का दामन थाम लिया. उन्हाेंने कहा कि, दुनिया भर में मेडिकल स्टाफ ने लड़ाई लड़ी, लेकिन हिंदुस्तान में पीएम माेदी जी के नेतृत्व में डाॅक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और 130 कराेड़ की जनता ने यह लड़ाई लड़ी है. इसलिए हमने बहुत तेजी से इस पर कंट्राेल किया है.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0