72 महिलाओं ने मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लिया

    15-Mar-2021
Total Views |
 
 
pune_1  H x W:
 केंद्रीय मधुमक्खी प्रशिक्षण और रिसर्च केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांगली जिले के आटपाड़ी तहसील गाेमेवाड़ी की महिलाआ काे विशेष मधुमक्खी पालन उद्याेग के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में 72 महिलाओं ने भाग लिया. इन महिलाओं ने काेराेना के सभी शासकीय नियमाें का पालन किया. सेवावर्धिनी संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमाेद कुलकर्णी के हाथाें कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस दाैरान ग्रामीण स्त्री शक्ति संस्था की अध्यक्षा नीला देशपांडे, सचिव सुनेत्रा कुलकर्णी, गिरिजा शिर्सिकर, आटपाड़ी के कृषि अधीक्षक एस.एम.पवार, प्रशांत पाटिल आदि उपस्थित थे. केंद्रीय मधुमक्खी प्रशिक्षण और रिसर्च केंद्र के असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील पाेकरे ने सभी महिलाओं काे प्रशिक्षण की जानकारी दी.