abvp

    04-Mar-2021
Total Views |
 
 
abvp_1  H x W:
 
छात्राें की पेंडिंग स्काॅलरशिप तुरंत न देने पर तीव्र आंदाेलन :ABVP की चेतावनी पुणे, 3 मार्च (आ.प्र.) गत कुछ वर्षाें से अनेक छात्राें काे उनकी स्काॅलरशिप की राशि नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति कमजाेर हाे गई है. ऐसे में छात्राें काे स्काॅलरशिप जल्द से जल्द मिलनी जरूरी है. ऐसा न करने पर अइतझ द्वारा राज्यभर में तीव्र आंदाेलन की चेतावनी अइतझ के महाराष्ट्र प्रदेश की ओर से समाज कल्याण आयुक्त डाॅ. प्रशांत नारनवरे काे दिए ज्ञापन में दी गई है. इस अवसर पर विमुक्त जाति, जमाति, ओबीसी व विशेष पिछड़ा प्रवर्ग कल्याण विभाग की सहसंचालक विजया पवार भी उपस्थित थीं. महाराष्ट्र प्रदेश मंत्री (ABVP) सिद्धेश्वर लटपटे ने आयुक्त व सहसंचालक से छात्राें की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की.
 
 
ABVP की मुख्य मांगाें में कक्षा 10 वीं, 12 वीं व आगे के प्राेेशनल काेर्सेस में प्रवेश मिले परंतु शासकीय व काॅलेज के हाेस्टल में प्रवेश नहीं मिले हुए छात्राें काे 2019-20 की स्काॅलरशिप की दूसरी किश्त मिलने, अनुसूचित जाति के छात्राें की स्काॅलरशिप की पेंडिंग चार किश्तें मिलने, ाइनल ईयर के छात्राें की पेंडिंग दूसरी किश्त मिलने की मांगाें का समावेश है. छात्राें काे डाक्यूमेंटस लाैटाते समय कालेज द्वारा परेशान किया जा रहा है. उसे राेकने व स्पाॅट राउंड में प्रवेश मिले छात्राें काे भी शिक्षण शुल्क स्काॅलरशिप मिलने की भी मांग अइतझ द्वारा की गई है.