विन-पाेर्टल पर 50 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

04 Mar 2021 16:45:08
 
प्रधानमंत्री की अपील का गहरा असर: सभी प्राइवेट हाॅस्पिटल काे भी टीका लगाने की अनुमति
 

pm_1  H x W: 0  
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अपील के बाद देश में टीकाकरण अभियान में तेजी आ गई है. दूसरे चरण में दाे दिन के भीतर ही टीका लगवाने के लिए काे-विन पाेर्टल पर 50 लाख से अधिक लाेगाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है. टीकाकरण अभियान काे और गति देने के लिए सरकार ने निर्धारित मानदंडाें का पालन करने वाले सभी निजी अस्पतालाें काे भी टीका लगाने की अनुमति दे दी. दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा और गंभीर बीमारियाें से ग्रस्त 45 से अधिक उम्र के लाेगाें काे काेराेना राेधी टीका लगाया जा रहा है. बुधवार काे राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने आर्मी रिसर्च और रिफरल अस्पताल में काेराेना की पहली खुराक लगवाई.राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने उन सभी लाेगाें से टीका लगवाने की अपील की, जाे दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं.
 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी निजी अस्पतालाें काे काेराेना टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने की अनुमति दे दी गई है, बशर्ते कि उनके पास टीका लगाने वाले पर्याप्त कर्मचारी, लाभार्थियाें काे निगरानी में रखने के लिए समुचित व्यवस्था, काेल्ड चेन, और टीका लगाने के बाद प्रतिकूल प्रभाववाले लाेगाें के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था हाे. मंत्रालय ने राज्य और केंद्र सरकाराें से टीकाकरण अभियान में तीन स्वास्थ्य याेजनाओं के ैनल में शामिल और निर्धारित मानदंडाें का पालन करने वाले निजी अस्पतालाें की क्षमता का अधिकतम उपयाेग करने काे कहा है. इन याेजनाओं में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आराेग्य याेजना, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य याेजना और राज्य स्वास्थ्य बीमा याेजना शामिल हैं.
Powered By Sangraha 9.0