पिंपरी चिंचवड़ की झाेपड़पट्टियाें में साेलर पैनल के जरिये मिलेगी बिजली

04 Mar 2021 16:19:39
 

solar panel_1   
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा द्वारा शहर के शांतिनगर, विट्ठलनगर और दत्तनगर इन तीन झाेपड़पट्टियाें के घराें काे साेलर पैनल के जरिये बिजली सप्लाई की जाएगी. प्रायाेगिक ताैर पर चलाए जाने वाले इस प्राेजे्नट के लिए ब्राॅडकास्ट इंजीनियरिंग कंन्सलटेंट लिमिटेड या सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी संस्था काे डायरे्नटर काॅन्ट्रै्नट दिया जाएगा. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की सीमा में घाेषित-अघाेषित बड़ी संख्या में झाेपड़पट्टी हैं. इन झाेपड़पट्टियाें में रहने वालाें का स्वास्थ्य और जीवन का स्तर ऊंचा रहे, यह मनपा की एक गार्जियन के ताैर पर प्राथमिक जिम्मेदारी है. इस शहर के झाेपड़पट्टियाें में रहने वाले लाेगाें के घराें में साेलर पैनल के जरिये बिजली देने का निर्णय लिया गया है. साेलर हाेम लाइट के जरिये पर्यावरण दृष्टि से बिजली सप्लाई हाेगी, इससे बिजली का कम इस्तेमाल हाेगा.
 
 
साथ ही बिजली महावितरण के जरिये तैयार हाेने वाले राॅ प्रदूषण वायु के रूप में कार्बन (सीओ2) नाइट्राे ऑ्नसाइड और सल्फर ऑ्नसाइड के वायु प्रदूषण से निवासियाें का बचाव हाेगा. इस प्राेजे्नट काे प्रायाेगिक ताैर पर शांतिनगर, विट्टलनगर और दत्तनगर की झाेपड़पट्टियाें में चलाया जाएगा. इस प्राेजे्नट के तहत घराें के छत पर साेलर पैनल बनाकर उसके जरिये साेलर फाेटाे वाेल्टाइक पैनल के जरिये बिजली का निर्माण किया जाता है. निर्मित हुई बिजली सीधे महावितरण की जालियाें से लाेड शेडिंग के बदले जाेड़ी जा सकती है. हर झाेपड़पट्टी के परिवार काे इससे फायदा हाेगा. साथ ही महीने का बिजली बिल भी बेहद कम आएगा. ट्यूबलाइट, दाे साेलर, हाेम लाइट सेट यानी एक-एक फैन चलाने के लिए साेलर पैनल और बैटरी बैकअप इन्वर्टर और एक खंभा लगाया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0