OTT प्लेटफाॅर्म्स पर पाेर्नाेग्राफी दिखाई जा रही : SC

    05-Mar-2021
Total Views |
 
 
तांडव काॅन्ट्राेवर्सी पर कहा- OTT के कंटेंट की स्क्रीनिंग हाेनी चाहिए
 
OTT_1  H x W: 0
 
सुप्रीम काेर्ट ने कहा है कि, ओवर द टाॅप यानी जढढ प्लेटफाॅर्म्स पर जाे भी कंटेंट दिखाया जाता है, उसकी स्क्रीनिंग हाेनी चाहिए, क्याेंकि कुछ प्लेटफाॅर्म्स पर ताे पाेर्नाेग्राफी भी दिखाई जा रही है. सुप्रीम काेर्ट ने केंद्र सरकार से साेशल मीडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म्स काे रेगुलेट करने के लिए बनी नई गाइडलाइन साैंपने काे कहा है. सुप्रीम काेर्ट अमेजाॅन की क्रिएटिव हेड अपर्णा पुराेहित की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहा था. वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हाेने और प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा से खिलवाड़ करने के आराेपाें के बाद उत्तर प्रदेश के तीन शहराें लखनऊ, नाेएडा और शाहजहांपुर में FIRदर्ज हुई थी.
 
लखनऊ में दर्ज FIR में अमेजाॅन की क्रिएटिव हेड का भी नाम है. इसके खिलाफ उन्हाेंने इलाहाबाद हाईकाेर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दी थी, जिसे हाईकाेर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्हाेंने सुप्रीम काेर्ट में अर्जी दायर की. सुप्रीम काेर्ट से उन्हें गुरुवार काे भी जमानत नहीं मिली. इस मामले में सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई है. अमेजाॅन पर जनवरी में रिलीज हुई थी तांडव : सैफ अली खान, माेहम्मद जीशान अयूब और डिंपल कपाड़िया स्टारर तांडव वेब सीरीज जनवरी में अमेजाॅन प्राइम वीडियाे पर रिलीज हुई थी. सीरीज के कई सीन्स काे लेकर आपत्तियां उठी थीं. इनमें हिंदू-देवी देवताओं के अपमान, पुलिस की गलत छवि दिखाने और प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा से खिलवाड़ के आराेप लगे थे.