मनपा उपचुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची जारी

    05-Mar-2021
Total Views |
 
काेराेना की वजह से 3 नगरसेवकाें के निधन से र्नित हुए स्थानाें पर हाेगा मतदान
 
ss_1  H x W: 0
 
काेराेना की वजह से पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के 3 नगरसेवकाें का निधन हाे गया. तीनाें नगरसेवकाें के र्नित हुए स्थानाें के लिए उपचुनाव हेतु मनपा ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार 4 साल में प्रभाग क्रमांक एक चिखली में दाेगुना मतदाओं की संख्या में बढ़ाेतरी हुई है. यहां 66 हजार 142 मतदाता हैं. प्रभाग क्रमांक 4 दिघी-बाेपखेल में 42 हजार 433 और प्रभाग क्रमांक 14 कालभाेरनगर, आकुर्डी में 50 हजार 289 लाेग मतदान कर सकेंगे. इसके लिए भारत निर्वाचन आयाेग की 15 जनवरी 2021 तक की अपडेट की गई विधानसभा की मतदाता सूची का उपयाेग किया गया है. प्रभाग क्रमांक 1 चिखली में चुनकर आए राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक दत्ता साने का काेराेना से 4 जुलाई 2020 काे, प्रभाग क्रमांक 14 कालभाेरनगर, चिंचवड़ स्टेशन, दत्तवाड़ी प्रभाग से चुनकर आए राष्ट्रवादी कांग्रेस के जावेद शेख का काेराेना से 31 जुलाई 2020 काे और प्रभाग क्रमांक 4 दिघी-बाेपखेल से चुनकर आए भाजपा के लक्ष्मण उंडे का 26 सितंबर 2020 काे काेराेना की वजह से निधन हाे गया था. उनके निधन से र्नित हुई सीटाें पर उपचुनाव हाेना हैं.
 
 
राज्य निर्वाचन आयाेग के अनुसार, मनपा ने उपचुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार की है. प्रभाग के अनुसार अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. इसमें प्रभाग क्रमांक 1 तलवड़े गांवठान, चिखली में महिला 29 हजार 504, पुरुष 36 हजार 634 और अन्य 4 सहित कुल 66 हजार 142 मतदाता हैं. 2017 के वुनाव में 33 हजार 794 मतदाता थे. 4 साल में प्रभाग में मतदाताओं की संख्या में दाेगुना वृद्धि हुई है. प्रभाग क्रमांक 4 दिघी-बाेपखेल में 19 हजार महिला 599 महिला, 22 हजार 833 पुरुष और एम अन्य सहित कुल 42 हजार 433 मतदाता हैं. 2017 के चुनाव के समय मतदाता संख्या 36 हजार 666 थी. 4 साल में 5 हजार 767 मतदाता बढ़े हैं. जबकि, प्रभाग क्रमांक 14 कालभाेरनगर, चिंचवड़ स्टेशन, दत्तवाड़ी, आकुर्डी गांवठान में 23 हजार 301 महिला, 26 हजार 987 पुरुष और अन्य एक सहित कुल 50 हजार 289 मतदाता हैं. 2017 में हुए चुनाव में 45 हजार 704 मतदाता थे. 4 साल में 4 हजार 585 मतदाता बढ़े हैं.