देश में डाेज की रफ्तार हर दिन तेजी से बढ़ रही

    05-Mar-2021
Total Views |
 
पहली बार एक दिन में वैक्सीन के करीब 10 लाख डाेज दिए गए
 
hh_1  H x W: 0
 
वैक्सीनेशन में प्राइवेट सेक्टर काे शामिल करने के बाद प्रतिदिन डाेज की संख्या में तेजी से बढ़ाेतरी हाे रही है. वैक्सीनेशन के फेज-2 के तहत पिछले तीन दिन में राेज ही औसत 2 लाख वैक्सीन डाेज की बढ़ाेतरी हुई है. 1 मार्च काे 5.52 लाख डाेज लगे थे, 2 मार्च काे 7.68 लाख और 3 मार्च काे 9.94 लाख डाेज लगाए गए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक, भारत में बुधवार तक 1.66 कराेड़ डाेज दिए गए हैं. इसमें 1.37 कराेड़ लाेगाें काे कम से कम पहला डाेज मिला, जबकि 28.76 लाख लाेग दूसरा डाेज भी लगवा चुके हैं. देश में 16 जनवरी काे काेराेना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स काे भी वैक्सीन लगने लगी थी.
 
 
13 फरवरी से हेल्थकेयर वर्कर्स काे दूसरा डाेज दिया जा रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स काे दूसरा डाेज देने की शुरुआत 2 मार्च काे हुई और बुधवार काे करीब 3,500 फ्रंटलाइन वर्कर्स काे दूसरे डाेज दिए गए.
टीकाकरण के 47वें दिन कुल 9.94 लाख डाेज दिए गए. इनमें 8.31 लाख पहले डाेज थे, जबकि 1.63 लाख दूसरे डाेज के ताैर पर दिए गए. अब तक 67.8 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स काे पहला डाेज दिय गया है, वहीं 28.3 लाख ने दूसरा डाेज भी ले लिया है. फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें ताे 57.63 लाख ने पहला डाेज लिया है, जबकि करीब साढ़े तीन हजार ने दाेनाें डाेज ले लिए हैं. वैक्सीनेशन के फेज-2 में 8.50 लाख सीनियर सिटीजन टीके का पहला डाेज लगवा चुके हैं. 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियाें से जूझ रहे 1.05 लाख लाेग भी पहला डाेज ले चुके हैं.