चंद्रकांत साेमपुरा और हिंदू मुन्नाणी संगठन काे ‘गुरुजी’ पुरस्कार घाेषित

    05-Mar-2021
Total Views |
 
 
ss_1  H x W: 0
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनकल्याण समिति द्वारा इस बार ‘पूज्यनीय श्रीगुरुजी पुरस्कार’ प्रसिद्ध वास्तुशास्त्रीय चंद्रकांतभाई साेमपुरा और तमिलनाडु की हिंदू मुन्नाणी संगठन काे घाेषित किया गया है. इस पुरस्कार में सम्मानचिन्ह, सम्मान पत्र और एक लाख रुपए नकद दिया जाएगा. यह जानकारी जनकल्याण समिति के प्रांत कार्यवाह तुकाराम नाईक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. यह पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम रविवार 7 मार्च की शाम 6 बजे डेक्कन एजुकेशन साेसायटी के मा.स. गाेलवलकर गुरुजी विद्यालय के गणेश सभागृह में हाेगा.
 
 
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हाेंगे तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुहास हिरेमठ उपस्थित रहेंगे. विश्व प्रसिद्ध 129 मंदिराें के निर्माण करने वाले के रूप में साेमपुरा की पहचान है. अयाेध्या के प्रस्तावित श्रीराम मंदिर की याेजना भी साेमपुरा ने तैयार की है. इसके साथ ही हिदुओं के हक और हिंदू मंदिराें के लिए तमिलनाडु में कार्य करने वाले संगठन के रूप में हिंदू मुन्नाणी की पहचान है. संघ प्रचारक रामगाेपालन उफर् गाेपालजी ने 1980 में इसकी स्थापना की है.