शहर में 284 किलाेमीटर सड़काें की खुदाई की जाएगी

    05-Mar-2021
Total Views |
 
माेबाइल टाॅवर के लिए केबल बिछाई जाएगी: बकाएदार कंपनी काे ही फिर से दिया काम

ss_1  H x W: 0  
 
पुणे मनपा प्रशासन ने शहर में 284 किलाेमीटर सड़काें की खुदाई काे मंजूरी दे दी है. विशेष बात यह है कि, जिस कंपनी काे यह मंजूरी दी गई है, उसने माेबाइल टावर के बकाये का भुगतान नहीं किया है. स्थायी समिति के समक्ष बकाए काे रद्द करने का प्रस्ताव है. इसके बावजूद, मनपा प्रशासन ने इसी कंपनी काे ही इस काम के लिए मंजूरी दे दी है. पुणे शहर में माेबाइल टाॅवर के लिए केबल बिछाई जाएगी. इसके लिए कंपनी की ओर से शहर की सड़काें का 457 किमी का फासला चुना गया है. यहां 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए विभाग द्वारा तैयार किए गए डक्ट से यह केबल बिछाई जाएगी. खास बात यह है कि, वर्तमान में शहर में 24 घंटे पानी सप्लाई याेजना का काम चल रहा है, लेकिन कहीं भी डक्ट नहीं लगाये जा रहे हैं. अतिरिक्त मनपा आयुक्त कुणाल खेमनार द्वारा भी इसे मंजूरी दिए जाते समय इस जलापूर्ति याेजना में डक्ट करने का प्रस्ताव है और इस संबंध में सुझाव दिया गया है.
 
 
इस कंपनी के शहर में 210 माेबाइल टावर हैं. मनपा प्रशासन ने इन सभी टावर पर प्राॅपर्टी टैक्स लगाया है. कंपनी पर इस टैक्स के रूप में मनपा प्रशासन का 45 कराेड़ 68 लाख रुपये का बकाया है. खुदाई प्रस्ताव प्रस्तुत करने से पहले कंपनी ने 12 कराेड़ 59 लाख रुपये का भुगतान किया है. बाकी रकम रद्द करने के लिए स्थायी समिति के सामने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, लेकिन इसे अभी तक मंजूर नहीं किया गया. कंपनी के पास अभी भी 33 कराेड़ रुपये का बकाया है. कांग्रेस के बालगुड़े ने आराेप लगाया कि, मनपा प्रशासन ने कंपनी काे इस उम्मीद में शहर में खुदाई करने की अनुमति दी है कि, मनपा आयुक्त और स्थायी समिति की मंजूरी के बाद बकाया राशि रद्द कर दी जाएगी.