तलेगांव में प्लास्टिक का उपयाेग करने पर 5 हजार का जुर्माना लगेगा

05 Mar 2021 16:14:40
 

ss_1  H x W: 0  
 
तलेगांव दाभाड़े नगरपरिषद की सीमा में प्लास्टिक व थर्माकाेल का उपयाेग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. शहर में यदि काेई भी व्य्नित इन वस्तुओं का उपयाेग करता हुआ पाया गया ताे उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा. यह जानकारी नगरसेवक व तलेगांव दाभाड़े स्वास्थ्य समिति के सभापति किशाेर भेगड़े ने दी. तलेगांव दाभाड़े नगरपरिषद के स्वास्थ्य समिति के सभापति किशाेर भेगड़े द्वारा प्लास्टिक एवं थर्माकाेल पर प्रतिबंध काे लेकर शहर के सभी हाेटल व्यावसायिक, किराना दुकानदार, व्यापारी, अन्य व्यावसायिक दुकानदार, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलाें के पदाधिकार के साथ नगरपरिषद के हाल में विशेष बैठक का आयाेजन किया गया था. नगरपरिषद के स्वास्थ्य समिति के सभापति किशाेर भेगड़े की अध्यक्षता में हुई इस बैइक में नगराध्यक्ष चित्रा जगनाडे, नगरसेवक अरुण भेगड़े पाटिल, नीता कालाेखे, संध्या भेगड़े, काजल गटे, कल्पना भाेपले, व्यापारी एसाेसिएशन के अध्यक्ष किरण ओसवाल, सागर शर्मा, निर्मल ओसवाल, भंवरमल साेलंकी, हेमंत साेलंकी, विनाेद अग्रवाल, प्रमाेद चाैधरी आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0