108 एकड़ में हाेगा राम जन्मभूमि परिसर का विस्तार

    05-Mar-2021
Total Views |
 
 
ट्रस्ट ने और 7,285 स्क्वेअर फुट जमीन खरीदी
 
 
ram_1  H x W: 0
 
टूरिस्ट कांपलेक्स की प्लानिंग
 
रामनगरी काे आध्यात्मिक मेगा सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चयनित कंसलटेंट कंपनी एलई एसाेसिएट्स दाे प्रमुख फाेरलेन व टूरिस्ट काॅम्पलेक्स का डीपीआर बनाने का कार्य करेगी. इसमेें पूर्व में स्वीकृत फाेरलेन सहादतगंज-नयाघाट मार्ग व श्रृंगार घाट से हनुमानगढ़ी मार्ग का डीपीआर बदलने की संभावना है. इसमें सड़काें की लंबाई व चाैड़ाई पूर्व में स्वीकृत याेजना के अनुसार ही हाेगी लेकिन याेजना का नया डीपीआर कंसलटेंट कंपनी बनाएगी.
 
 
राम मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 108 एकड़ करने की याेजना के तहत ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 स्क्वेअर फुट जमीन खरीदी है. ट्रस्ट के एक अधिकारी ने गुरुवार काे इस बारे में बताया. अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर में भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट ने 7,285 स्क्वेअर फुट जमीन की खरीदी के लिए 1,373 रुपये प्रति स्क्वेअर फुट की दर से एक कराेड़ रुपये का भुगतान किया है. न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा, हमने यह जमीन खरीदी है, क्याेंकि राम मंदिर निर्माण के लिए हमें और जगह चाहिए थी. ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई यह जमीन अशरफी भवन के पास स्थित है. जमीन के मालिक दीप नरैन ने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में 7,285 स्क्वेअर फुट भूमि की रजिस्ट्री के दस्तावेजाें पर 20 फरवरी काे हस्ताक्षर किए थे.