इटली की कांग्रेस लीडरशिप, रूस-चीन के कम्युनिस्ट बाहरी

14 Apr 2021 17:39:36
 
दार्जिलिंग में एक रैली काे संबाेधित करते हुए अमित शाह ने कहा
 
amit shaha_1  H
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी के बाहरी कार्ड का जवाब देते हुए कांग्रेस, कम्युनिस्ट दलाें और टीएमसी पर हमला बाेला है. दार्जिलिंग में एक रैली काे संबाेधित करते हुए अमित शाह ने कहा, दीदी मुझे बाहरी कहती हैं. वह पीएम नरेंद्र माेदी काे बाहरी बताती हैं. दीदी, मैं आपकाे बताता हूं कि बाहरी काैन हैं. कम्युनिस्ट विचारधारा बाहरी है, रूस और चीन से आई है. कांग्रेस की लीडरशिप बाहरी है, जाे इटली से आई है. टीएमसी का वाेट बैंक बाहरी है, जाे घुसपैठिए हैं. दरअसल ममता बनर्जी अ्नसर चुनाव प्रचार के दाैरान बांगला कार्ड खेलती रही हैं और बीजेपी के नेताओं काे बाहरी करार देती रही हैं.
 
 
यही नहीं दार्जिलिंग में गाेरखा समुदाय काे लुभाते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी आपके सम्मान के लिए किसी से भी लड़ने काे तैयार है. उन्हाेंने कहा, मगाेरखा और नेपाली भाइयाें- यदि काेई आपकाे डराने का प्रयास करता है ताे डरें नहीं. गाेरखा और नेपाली समुदाय के सम्मान के लिए बीजेपी किसी से भी लड़ सकती है. यही नहीं उन्हाेंने गाेरखा समुदाय की 11 जातियाें काे एसटी का दर्जा दिए जाने का भी वादा किया. अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी काे हटाओ और बीजेपी का सीएम बनाओ्. पार्टी गाेरखा समुदाय की 11 जातियाें काे एसटी का दर्जा देगी. यही नहीं 1986 की घटना काे याद करते हुए अमित शाह ने कहा कि कम्युनिस्टाें ने पहाड़ियाें पर आग लगा दी थी. इसमें 1,200 गाेरखाओं की माैत हाे गई थी. दीदी ने कुछ नहीं किया.
Powered By Sangraha 9.0