केजरीवाल द्वारा CBSE परीक्षा रद्द करने की केंद्र सरकार से मांग

    14-Apr-2021
Total Views |
 

CBSE Exams_1  H
 
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत पूरे देश में बढ़ते काेराेना मामलाें के मद्देनजर केंद्र सरकार से सीबीएसई की परीक्षा रद्द करने की अपील की है. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में सीबीएसई की परीक्षा में छह लाख बच्चे बैठेंगे और एक लाख से अधिक शिक्षक शामिल हाेंगे. उन्हाेंने कहा कि काेराेना की चाैथी लहर में युवा ज्यादा प्रभावित हाे रहे हैं. दिल्ली में 65 फीसदी काेराेना मरीज 45 साल से कम उम्र के हैं. अस्पतालाें काे बैंक्वेट हाॅल से अटैच किया जा रहा है. कम गंभीर मरीजाें का बैंक्वेट हाॅल में और ज्यादा गंभीर मरीजा का अस्पताल में इलाज किया जाएगा.
 
 
उन्हाेंने कहा कि काेराेना के चलते अस्पतालाें में प्लांड सर्जरी दाे-तीन महीने के लिए स्थगित रहेगी. अस्पतालाें में भर्ती जिन मरीजाें काे बेड की जरूरत नहीं है, उनसे बेड खाली करने का अनुराेध किया जाएगा, ताकि गंभीर मरीजाें के लिए बेड उपलब्ध रहें. मुख्यमंत्री ने काेराेना से ठीक हाे चुके लाेगाें से प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 13,500 मामले हाे चुके हैं.