मरीजाें की संख्या व माैतें कम करने प्रशासन ठाेस कदम उठाए

    14-Apr-2021
Total Views |
 
शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे द्वारा मनपा प्रशासन से मांग की गई
 
Shirang Barane_1 &nb
 
पिंपरी-चिंचवड़ में काेराेना मरीजाें की संख्या के साथ माैत की दर में भी वृद्धि हाे रही है. प्रतिदिन 25 से 30 मरीजाें की जानें जा रही हैं. यह चिंताजनक स्थिति है. नागरिकाें की जान बचाना जरूरी है. इस बात काे दृष्टि में रखते हुए माैत की दर कम करने का प्रयास करें. यह मांग शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने मनपा प्रशासन से की है. इस विषय में मनपा आयु्नत राजेश पाटिल काे दिए गए ज्ञापन में सांसद बारणे ने कहा है कि ‘शहर में राेज बड़ी संख्या में नए मरीज पाए जा रहे हैं. मनपा व प्राइवेट हाॅस्पिटल्स में बेड्स की संख्या अपर्याप्त है. उनमें भी ऑ्नसीजन व वेंटिलेटर की सुविधा वाले बेड्स की संख्या सीमित है. मनपा प्रशासन पर्याप्त संख्या में बेड्स उपलब्ध कराने का प्रयास करे.
 
इसके लिए प्राइवेट हाॅस्पिटल्स के बेड्स अधिग्रहित करें. कुल मिलाकर पिंपरी-चिंचवड़ में काेराेना की स्थिति गंभीर हाे गई है. इससे निपटने प्रशासन ठाेस कदम उठाए.’ जिन मरीजाें काे जरूरी है, उन्हें ही रेमडिसिविर दें सांसद श्रीरंग बारणे ने पुणे जिलाधिकारी डाॅ. राजेश देशमुख से फाेन के जरिए संपर्क कर उनसे कहा कि डाॅ्नटर ऐसे मरीज जिन्हें जरूरत नहीं है, उन्हें रेमडिसिविर इंजे्नशन देते पाए गए हैं. इससे जरूरतमंद मरीजाें के परिजनाें काे दाैड़धूप करनी पड़ती है. इन इंजे्नशन्स की कमी की वजह से मरीजाें के परिजन परेशानी में पड़ गए हैं. डाॅ्नटराें काे आदेश दें कि रेमडिसिविर इंजे्नशन सिर्फ मरीजाें काे ही दें जिन्हें वाकई इसकी जरूरत है.